UAE: संयुक्त अरब अमीरात में रह कर India, Pakistan या Philippines में परिवार से बात करना अक्सर मुश्किल हो जाता है, क्योंकि यहाँ WhatsApp, Skype या FaceTime जैसी VoIP कॉलिंग ऐप्स ब्लॉक रहती हैं। ऐसे में ज्यादातर expats के लिए BOTIM एक भरोसेमंद और पूरी तरह legal विकल्प बन चुका है। हालांकि, इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले एक Internet Calling Plan (ICP) एक्टिवेट करना होता है। चलिए आसान भाषा में समझते हैं कि Etisalat और Du यूज़र्स BOTIM कैसे एक्टिवेट करें, और ये ऐप क्यों फायदेमंद है।
Etisalat यूज़र्स BOTIM कैसे एक्टिवेट करें?
अगर आपका मोबाइल नेटवर्क Etisalat है तो आप दो तरीकों से Internet Calling Plan ले सकते हैं।
My Etisalat UAE App के ज़रिए:
Etisalat ऐप ओपन करें > “Add-ons” सेक्शन में जाएं > “Internet Calling Plan” चुनें > BOTIM वाला Plan सेलेक्ट करें > Confirm करें और पेमेंट कर दें।
यह Plan Prepaid और Postpaid दोनों यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।
SMS से Plan एक्टिवेट करें:
अपने फ़ोन से ICP लिखकर 1012 पर SMS भेजें।
इसके बाद AED 50/month वाला 1GB Internet Calling Pack एक्टिवेट हो जाएगा।
इस plan में BOTIM के अलावा C’Me और Voico जैसी apps भी सपोर्ट होती हैं।
Du यूज़र्स के लिए BOTIM Activation का तरीका
Du App से:
Du ऐप खोलें > “Buy add-ons” या “Internet Calling Pack” टैब चुनें > Monthly (AED 50) या Daily (AED 5) plan चुनें > Confirm करें।
SMS से:
अपने फ़ोन से “Netcall” लिखकर 1355 पर भेजें।
इसके बाद AED 50/month वाला VoIP calling Plan एक्टिवेट हो जाएगा।
BOTIM क्यों UAE यूज़र्स के लिए अच्छा विकल्प है?
BOTIM UAE में officially approved है, इसलिए इसे इस्तेमाल करने के लिए VPN की जरूरत नहीं पड़ती। app की video और audio call quality काफी smooth मानी जाती है।
इसी वजह से UAE के कई सरकारी प्लेटफ़ॉर्म भी OTP और notifications भेजने के लिए BOTIM का इस्तेमाल करते हैं।
इसके साथ-साथ, BOTIM पर group video call, फोटो/वीडियो शेयर और voice messages भी आसानी से भेजे जा सकते हैं।
यह उन लोगों के लिए उपयोगी है जो रोज़ाना परिवार के साथ connect रहना चाहते हैं, लेकिन traditional international कॉल पर ज़्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते।
क्या हैं इसकी कुछ कमियाँ?
BOTIM पूरी तरह free नहीं है।
Messaging, registration और file sharing ज़रूर free हैं, लेकिन वीडियो या ऑडियो कॉल केवल तभी possible है जब आपका Internet Calling Pack active हो।
इसके अलावा कॉल quality कुछ देशों (जैसे rural areas of Pakistan/Nepal) में थोड़ी fluctuate कर सकती है। और हाँ, अगर receiver के फ़ोन में BOTIM installed नहीं है, तो कॉल connect नहीं होगी।
अगर आप UAE में रहते हैं और WhatsApp या Skype कॉल नहीं कर पा रहे, तो BOTIM सबसे बेहतर, सुरक्षित और officially approved विकल्प है।
एक बार AED 50/month वाला internet calling plan activate कर दें, फिर बिना VPN के India, Pakistan या कहीं भी आराम से video और audio कॉल कर सकते हैं।