UAE Travel: यूएई यात्रा करने वालों के लिए अहम अलर्ट जारी हुआ है। एमिरेट्स ने अक्टूबर से फ्लाइट में पावर बैंक इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही दुबई और शारजाह एयरपोर्ट अथॉरिटीज़ ने हैंड बैगेज में पूरी तरह बैन और सीमित मात्रा में ले जाने वाले सामान की लिस्ट भी जारी की है। और बताया है की कौन सा समान पर कितना प्रतिबंध लगा है। हम आपके लिए नीचे पूरी लिस्ट दिया है, जिसमें UAE Travel के दौरान दोनों एयरपोर्ट पर बैन लगे समान कौन-कौन से है उसकी पूरी लिस्ट है
दुबई एयरपोर्ट पर हैंड बैगेज में बैन सामान
- हथौड़ा, कील, स्क्रूड्राइवर और तेज़ धार वाले औज़ार
- 6 सेमी से बड़े ब्लेड वाली कैंची, पर्सनल ग्रूमिंग किट के लंबे पार्ट्स
- तलवार, चाकू, हथकड़ी
- बंदूक, गोलियां, लेज़र गन
- वॉकी-टॉकी
- लाइटर (सिर्फ़ 1 लाइटर पॉकेट में ले जाने की इजाज़त)
- बैट, मार्शल आर्ट्स हथियार, ड्रिल मशीन
- रस्सी, मापने की टेप, पैकिंग टेप, बिजली के केबल (सिर्फ पर्सनल ट्रिप के लिए छोड़कर)

दुबई में हैंड बैगेज पर पाबंदियां
- लिक्विड सिर्फ़ 100ml तक, अधिकतम 10 कंटेनर (1 लीटर कुल)
- दवा के साथ डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन ज़रूरी
- शरीर में मेटल मेडिकल डिवाइस हो तो डॉक्टर का सर्टिफिकेट ज़रूरी
- पावर बैंक 100Wh से कम होना चाहिए, 100Wh-160Wh तक एयरलाइन नियम के अनुसार। 160Wh से ऊपर पूरी तरह बैन। फ्लाइट में चार्ज करना मना है।
शारजाह एयरपोर्ट पर पूरी तरह बैन सामान
- बैट, बिली क्लब
- गैस कार्ट्रिज, गैस लाइटर, केमिकल और बायोलॉजिकल एजेंट्स
- पेट्रोल, पेंट, वेट बैटरी, हाई अल्कोहल ड्रिंक
- बंदूक, गोलियां, शिकारी चाकू, तलवार
- ऑक्सीडाइज़र, कम्प्रेस्ड ऑक्सीजन, रेडियोएक्टिव मटीरियल
- जहरीली गैस, मेडिकल वेस्ट, पटाखे, विस्फोटक
- संदिग्ध वस्तुएं, खिलौना हथियार, रेज़र, लंबी कैंची
- आंसू गैस, इलेक्ट्रॉनिक शॉक डिवाइस, ऑर्गेनिक पेरॉक्साइड
सीमित मात्रा में ले जाने वाले सामान
- लिक्विड 100ml तक (टॉयलेटरी, ड्रिंक, परफ्यूम, कॉस्मेटिक, फ्रोजन लिक्विड)
- बेबी फूड, दवाएं (प्रिस्क्रिप्शन या डॉक्टर का लेटर ज़रूरी)
वहीं अगर आप भारत से UAE आ रहे हैं तो इन चीजों को मत रखें साथ में नहीं पद सकते हैं मुसीबत में नीचे आर्टिकल में क्लिक करके देखिए पूरी लिस्ट
