UAE

UAE: यूएई में नहीं दिखा रबी अल अव्वल का चाँद, छुट्टी पर बड़ा अपडेट आया सामने

User avatar placeholder
Written by Anjali Kumari

August 24, 2025

UAE: संयुक्त अरब अमीरात के खगोल विज्ञान केंद्र ने रविवार, 24 अगस्त को पुष्टि की कि शनिवार की शाम देश में रबी अल अव्वल का अर्धचंद्र नहीं देखा गया। इसका सीधा मतलब यह है कि रबी अल अव्वल महीना सोमवार, 25 अगस्त से शुरू होगा। इस साल सफर का महीना 30 दिन का पूरा हुआ है।

पैगंबर (PBUH) के जन्मदिन की तारीख तय

अर्धचंद्र के न दिखने का मतलब है कि इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से पैगंबर मुहम्मद (PBUH) का जन्मदिन, यानी 12 रबी अल अव्वल, शुक्रवार, 5 सितंबर 2025 को पड़ेगा। इस दिन को मुस्लिम समुदाय बड़े सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाता है।
यूएई में आमतौर पर इस मौके पर सार्वजनिक छुट्टी दी जाती है। इस बार उम्मीद की जा रही है कि निवासियों को तीन दिन का लंबा वीकेंड मिल सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि सरकार की ओर से बाद में होगी।

अरब क्षेत्र में क्यों नहीं दिखा चाँद?

खगोल विज्ञान केंद्र ने बताया कि अरब क्षेत्र से रबी अल अव्वल का अर्धचंद्र देखना इस बार बिल्कुल भी संभव नहीं था। नंगी आंखों से, न ही दूरबीन से और न ही अल्ट्रा-हाई-पावर खगोलीय तकनीक से चंद्रमा दिखाई दिया।
हालांकि रविवार, 24 अगस्त को अधिकांश अरब देशों में यह चंद्रमा आसानी से दिखाई दिया। वहीं, उत्तर एशिया के अरब देशों में इसे देखना कठिन रहा।

किस देश में कब शुरू हुआ रबी अल अव्वल?

इस्लामिक कैलेंडर में हर देश का महीना चांद देखने पर निर्भर करता है। इस वजह से अलग-अलग देशों में रबी अल अव्वल की शुरुआत अलग-अलग दिन हुई।

  • रविवार, 24 अगस्त को रबी अल अव्वल शुरू हुआ इन देशों में:
    इराक, सऊदी अरब, कतर, बहरीन, कुवैत, फिलिस्तीन, मिस्र, ट्यूनीशिया।
  • सोमवार, 25 अगस्त को रबी अल अव्वल शुरू हुआ इन देशों में:
    इंडोनेशिया, मलेशिया, ब्रुनेई, सिंगापुर, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ईरान, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन, लीबिया, अल्जीरिया, मोरक्को, मॉरिटानिया।
See also  UAE में सोशल मीडिया के नए नियम: गलत कंटेंट डाला तो खानी पड़ेगी जेल!

यूएई में छुट्टियों को लेकर उत्सुकता

यूएई में रह रहे लोगों के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि पैगंबर (PBUH) के जन्मदिन पर कितने दिन की छुट्टी मिलेगी। पिछले सालों की तरह इस बार भी संभावना है कि निवासियों को तीन दिन का लंबा वीकेंड दिया जाएगा। यह छुट्टी खास तौर पर सरकारी कर्मचारियों और प्राइवेट सेक्टर दोनों के लिए लागू होती है।

रबी अल अव्वल की शुरुआत के साथ ही इस्लामी कैलेंडर में एक बेहद अहम महीना शुरू हो चुका है। यूएई में 25 अगस्त से इसकी गिनती शुरू होगी और 5 सितंबर को ईद मिलाद-उन-नबी (पैगंबर का जन्मदिन) मनाया जाएगा।
यह दिन न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि देश में रहने वाले निवासियों के लिए छुट्टी और परिवार संग समय बिताने का भी मौका लेकर आता है।

अब सबकी नज़र यूएई सरकार की आधिकारिक छुट्टी की घोषणा पर है।

 

Image placeholder

Leave a Comment