International Driving licence

UAE में करना चाहते हैं ड्राइवर की नौकरी, तो भारतीय आसानी से ऐसे बनवाएं International Driving licence

User avatar placeholder
Written by Manish Kumar

August 12, 2025

International Driving licence: अगर आप भी UAE की सड़कों पर कार दौड़ाने का सपना देख रहे हैं, या वहां ड्राइवर की नौकरी करके लाखों कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहला और जरूरी दस्तावेज है – International Driving licence। इसके बिना आप न तो वहां गाड़ी चला सकते हैं और न ही किसी कंपनी में ड्राइवर के पद पर काम कर सकते हैं। यूएई जाने से पहले यह लाइसेंस बनवा लेना जरूरी है, और इसकी खास बात यह है कि यह सिर्फ यूएई ही नहीं, बल्कि दुनिया के लगभग 150 देशों में मान्य है।

International Driving licence क्या होता है?

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस (IDL) असल में आपके नॉर्मल ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरनेशनल वर्जन होता है। इसमें आपकी पहचान, आपके देश का लाइसेंस नंबर, और आपके ड्राइविंग अधिकारों की जानकारी कई भाषाओं में दर्ज होती है। इसकी मदद से विदेश में ट्रैफिक पुलिस और अन्य एजेंसियां आपके ड्राइविंग परमिट को आसानी से समझ पाती हैं। यह आपको विदेश में अपनी पसंद की गाड़ी चलाने का कानूनी हक देता है, चाहे आप टूरिस्ट के तौर पर गए हों या जॉब करने।

कैसे करें International Driving licence के लिए आवेदन?

IDL बनवाने की प्रक्रिया आपके लोकल ड्राइविंग लाइसेंस की तरह ही होती है, लेकिन इसके लिए आपको फॉर्म 4A भरना होता है। यह फॉर्म आपको अपने नजदीकी RTO ऑफिस से मिल जाएगा, या आप इसे ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

फॉर्म भरने के बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं, और RTO आपके आवेदन की जांच करके लाइसेंस जारी करता है।

See also  Dubai: 185 मिलियन दिरहम गबन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में 18 लोग दोषी करार, कोर्ट ने सुनाया फैसला

जरूरी दस्तावेज

अगर आप International Driving licence बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास ये जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए –

  • वैध स्थानीय ड्राइविंग लाइसेंस (ऑरिजिनल और साइन की हुई फोटो कॉपी)
  • एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, बिजली बिल आदि)
  • वैध पासपोर्ट (अटेस्टेड कॉपी)
  • वैध वीजा (अटेस्टेड कॉपी)
  • एयर टिकट की कॉपी (प्रूफ कि आप विदेश यात्रा कर रहे हैं)
  • 5 पासपोर्ट साइज फोटो
  • मेडिकल सर्टिफिकेट (फॉर्म 1-A)

फीस और वैलिडिटी

IDL बनवाने के लिए आपको करीब ₹1000 फीस चुकानी होगी। इसकी वैलिडिटी 1 साल की होती है, और एक साल बाद आपको इसे रिन्यू करवाना पड़ता है। आवेदन करने के बाद इसे मिलने में 7 दिन से लेकर 30 दिन तक का समय लग सकता है, इसलिए यात्रा से काफी पहले आवेदन करना बेहतर है।

फायदे

  • आप विदेश में कानूनी रूप से गाड़ी चला सकते हैं।
  • रेंटल कार कंपनियों से आसानी से गाड़ी मिल जाती है।
  • इंटरनेशनल ट्रैफिक पुलिस के सामने आपकी पहचान और ड्राइविंग परमिट वैध माना जाता है।

अगर आप वाकई में यूएई में नौकरी या ट्रैवल के दौरान ड्राइविंग का मजा लेना चाहते हैं, तो इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि आपकी सुरक्षा और सुविधा की गारंटी है

 

Image placeholder

Leave a Comment