UAE

UAE में अगली छुट्टी कब है? जानिए पूरी लिस्ट

User avatar placeholder
Written by Manish Kumar

August 11, 2025

अगर आप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहते हैं, तो साल 2025 में अब केवल दो पब्लिक हॉलीडे ही बाकी हैं। ये छुट्टियां न सिर्फ कामकाजी लोगों के लिए ब्रेक का मौका हैं, बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने, ट्रैवल प्लान बनाने या आराम करने का भी सुनहरा समय हो सकती हैं। आइए जानते हैं कि ये छुट्टियां कब पड़ सकती हैं और किन वजहों से ये खास हैं।

1. पैगंबर मुहम्मद (PBUH) का जन्मदिन 

अगली पब्लिक हॉलीडे पैगंबर मुहम्मद (PBUH) के जन्मदिन के मौके पर होगी। खगोलीय गणनाओं के अनुसार यह तारीख गुरुवार, 4 सितंबर 2025को पड़ सकती है। हालांकि, UAE सरकार ने अभी इस तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, क्योंकि इस्लामिक कैलेंडर की तारीखें हिजरी कैलेंडरऔर चांद दिखने पर निर्भर करती हैं।

मिस्र के नेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट (NRIAG) की गणनाएं बताती हैं कि यह छुट्टी गुरुवार को आने की संभावना है। अगर ऐसा होता है, तो UAE की पॉलिसी के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को वीकेंड के साथ मिलाकर एक लंबा 3 दिन का वीकेंड बन सकता है। कई बार सरकारी स्तर पर छुट्टियों को एडजस्ट करके वीकेंड बढ़ाया भी जाता है, इसलिए यह लंबा ब्रेक और भी बड़ा हो सकता है।

2. UAE नेशनल डे

साल की आखिरी बड़ी छुट्टियां UAE नेशनल डे के मौके पर होंगी। यह हर साल 2 दिसंबर को मनाया जाता है, जो UAE के गठन का दिन है। 2025 में 2 और 3 दिसंबर मंगलवार और बुधवार को पड़ रहे हैं।

अक्सर UAE सरकार, खासकर नेशनल डे जैसे अवसरों पर, छुट्टियों को इस तरह एडजस्ट करती है कि वीकेंड लंबा हो जाए। अगर इस बार भी 1 दिसंबर (सोमवार) को छुट्टी मिल जाती है, तो लोगों के पास 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक 4 दिन का वीकेंड होगा। और अगर छुट्टियों को आगे-पीछे करके वीकेंड से जोड़ा गया, तो यह ब्रेक 5 दिन तक का भी हो सकता है।

See also  1 दिरहम में कितना रुपया? UAE से भारत, नेपाल और पाकिस्तान के लिए आज का लाइव एक्सचेंज रेट

UAE में छुट्टियां तय कैसे होती हैं?

UAE में पब्लिक हॉलीडे दो मुख्य आधारों पर तय होते हैं:

  • इस्लामिक त्योहारों की छुट्टियां – ईद, इस्लामी नववर्ष या पैगंबर साहब का जन्मदिन जैसी छुट्टियां हिजरी कैलेंडर और चांद देखने पर निर्भर करती हैं। इनकी तारीख पहले से तय नहीं होती, बल्कि हर साल बदलती है।
  • नेशनल या ग्रेगोरियन कैलेंडर की छुट्टियां – जैसे न्यू ईयर (1 जनवरी), UAE नेशनल डे (2 दिसंबर) या कॉमेमोरेशन डे (1 दिसंबर)। ये तारीखें फिक्स रहती हैं और साल-दर-साल नहीं बदलतीं।

UAE कैबिनेट को यह अधिकार है कि वह ईद को छोड़कर बाकी छुट्टियों को वीकेंड से जोड़ने के लिए आगे-पीछे कर सके। इसके अलावा, कभी-कभी लोकल अथॉरिटीज़ अपने लेवल पर भी खास मौकों पर अतिरिक्त छुट्टियां घोषित कर देती हैं।

छुट्टियों का फायदा कैसे उठाएं?

अगर आप UAE में रहते हैं और इन छुट्टियों का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो अभी से प्लानिंग शुरू कर दें।

  • ट्रैवल प्लानिंग – अगर आप देश के भीतर या बाहर घूमने का सोच रहे हैं, तो फ्लाइट और होटल बुकिंग समय पर कर लें। छुट्टियों के दौरान ट्रैवल डिमांड बढ़ने से दाम भी बढ़ जाते हैं।
  • फैमिली टाइम – जो लोग विदेश में रह रहे हैं और परिवार से दूर हैं, वे इन छुट्टियों में भारत या अपने देश का ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
  • लोकल एक्टिविटीज – दुबई, अबू धाबी और शारजाह में छुट्टियों के दौरान कई कल्चरल इवेंट्स, फेस्टिवल्स और फायरवर्क शो आयोजित किए जाते हैं, जिनका आनंद लिया जा सकता है।

2025 में UAE में अब सिर्फ दो बड़े ब्रेक बचे हैं – 4 सितंबर (पैगंबर साहब का जन्मदिन) और 1–4 दिसंबर (UAE नेशनल डे वीकेंड)। दोनों ही मौके लंबे वीकेंड में बदल सकते हैं, खासकर अगर सरकार छुट्टियों को वीकेंड से जोड़ने का फैसला करती है। ऐसे में अभी से अपनी छुट्टियों की प्लानिंग कर लें, ताकि आप इन दिनों का पूरा मजा उठा सकें।

See also  UAE: दुबई में भारत की आज़ादी का जश्न; बुर्ज खलीफ़ा पर लहराया भारतीय तिरंगा

 

Image placeholder

Leave a Comment