UAE

UAE: दुबई से बड़ी खबर: du Pay पर सीधा वेतन ट्रांसफर शुरू, लाखों कर्मचारियों को फायदा

User avatar placeholder
Written by Anjali Kumari

August 18, 2025

UAE में डिजिटल पेमेंट का ज़माना और मज़ेदार हो गया है! खासकर उन लोगों के लिए जो कम कमाते हैं या जिनके लिए बैंक अकाउंट रखना मुश्किल होता है, उनके लिए एक ज़बरदस्त खबर है। UAE की टेलिकॉम कंपनी du ने “Salary in the Wallet (SITW)” नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है। इसके तहत अब आपकी महीने की तनख्वाह सीधे du Pay डिजिटल वॉलेट में आ जाएगी। चलो, इसे आसान भाषा में समझते हैं!

सैलरी सीधे वॉलेट में, बिना झंझट

du ने बताया है कि ये नया फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए है जिनकी महीने की कमाई 5,000 दिरहम (लगभग ₹1 लाख) से कम है। अक्सर ऐसे लोग बैंक अकाउंट नहीं रखते या फिर उसका इस्तेमाल कम करते हैं। अब बस du Pay ऐप में रजिस्टर करो, आपको एक खास IBAN नंबर मिलेगा, और सीधे वॉलेट में ट्रांसफर हो जाएगी।
इतना ही नहीं, आपको एक du Pay कार्ड भी मिलेगा। इस कार्ड से आप दुकानों पर कैशलेस पेमेंट कर सकते हो या ATM से कैश भी निकाल सकते हो। यानी, जेब में नकदी रखने का टेंशन खत्म!

डिजिटल वॉलेट का क्रेज़ क्यों बढ़ रहा है?

UAE में डिजिटल वॉलेट का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है। खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट कहती है कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दूसरे एशियाई देशों के लोग अपने घर पैसे भेजने के लिए डिजिटल वॉलेट का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं।
du Pay सिर्फ सैलरी लेने तक सीमित नहीं है। इसके ज़रिए आप:

  • विदेश में पैसे भेज सकते हो।
  • मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते हो।
  • डेबिट कार्ड ऑर्डर कर सकते हो।
  • दुकानों पर आसानी से पेमेंट कर सकते हो।
See also  UAE: अबू धाबी कोर्ट का बड़ा फैसला! महिला के अपमान पर 25,000 दिरहम मुआवजा

Apple Pay, Google Pay, और Samsung Pay जैसे इंटरनेशनल वॉलेट्स तो पहले से ही UAE में पॉपुलर हैं, लेकिन du Pay अब मजदूरों और कम आय वालों तक भी ये सुविधा ले जाएगा।

“Zero Balance” वॉलेट

du Pay की सबसे मस्त बात ये है कि ये “zero-balance” अकाउंट की तरह काम करता है। यानी, आपको इसमें मिनिमम बैलेंस रखने की ज़रूरत नहीं। ये उन लोगों के लिए सुपरहिट है जो महीने की पूरी सैलरी खर्च कर देते हैं। अब बिना बैंक की लाइन में लगे, आप सब कुछ डिजिटल तरीके से मैनेज कर सकते हो।

डिजिटल वॉलेट मार्केट का बूम

रिसर्च के मुताबिक, UAE में डिजिटल वॉलेट और प्रीपेड कार्ड का बाज़ार तेज़ी से बढ़ रहा है:

  • 2025 तक ये मार्केट 8.28 बिलियन डॉलर (लगभग 30.4 बिलियन दिरहम) का हो सकता है।
  • 2029 तक ये 12.43 बिलियन डॉलर (लगभग 45.6 बिलियन दिरहम) तक पहुंच सकता है।

इसके पीछे वजह है – डिजिटल पेमेंट की बढ़ती डिमांड, शानदार फिनटेक सिस्टम, और सरकार का पूरा सपोर्ट। इससे उन लोगों को भी फायदा होगा जो अभी तक बैंकिंग सिस्टम से बाहर थे।

रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर क्या असर?

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जैसे-जैसे लोग डिजिटल वॉलेट अपनाएंगे, कैश का इस्तेमाल कम होगा और फ्रॉड भी घटेगा। कर्मचारी अब बिना बैंक जाए, एक क्लिक में पैसे भेज सकेंगे और अपने सारे लेन-देन का हिसाब भी रख सकेंगे। यानी, ज़िंदगी थोड़ी और आसान और सिक्योर हो जाएगी!

Image placeholder

Leave a Comment