UAE Jobs

UAE में 10वीं पास लोगों को मिलती हैं ये 5 नौकरियां और मोटी सैलरी

User avatar placeholder
Written by Anjali Kumari

August 17, 2025

UAE: यूएई में काम करने का सपना सिर्फ highly qualified लोगों तक ही सीमित नहीं है। कई ऐसे भारतीय, नेपाली और पाकिस्तानी युवा जिन्होंने सिर्फ 10वीं तक की पढ़ाई की है, आज दुबई, अबूधाबी या शारजाह जैसे शहरों में अच्छी नौकरी कर रहे हैं। अगर आप भी 10वीं पास हैं और यूएई में नौकरी पाने की सोच रहे हैं, तो जान लीजिए कि आपके लिए भी यहां कई विकल्प मौजूद हैं — बस मेहनत और थोड़ा बेसिक स्किल होना ज़रूरी है।

किन क्षेत्रों में मिलती है नौकरी?

यूएई में ऐसे कई सेक्टर्स हैं जहां 10वीं पास लोग आसानी से काम पा सकते हैं। सबसे पहले, सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी वहां काफी डिमांड में रहती है। यदि किसी व्यक्ति को बेसिक इंग्लिश आती हो और वह फिट हो, तो सिक्योरिटी फर्म आसानी से जॉब ऑफर कर देती हैं। इसी तरह हेल्पर या असिस्टेंट के तौर पर construction कंपनियों, गोदामों और फैक्ट्रियों में काम मिल जाता है। इन जगहों पर फिजिकल मेहनत जरूर होती है, लेकिन सैलरी के साथ-साथ रहने और खाने की सुविधा भी मिलती है।

इसके अलावा, ड्राइवर के लिए भी अच्छी संख्या में मौके मिलते हैं। अगर आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है, तो आप टैक्सी ड्राइवर, कंपनी ड्राइवर या किसी निजी परिवार के लिए ड्राइवर के रूप में काम कर सकते हैं। कुछ कंपनियां लाइसेंस बनवाने में भी मदद देती हैं।

होटल और रेस्टोरेंट सेक्टर में भी वेटर, क्लीनर या किचन हेल्पर के रूप में 10वीं पास उम्मीदवारों की जरूरत रहती है। यूएई में टूरिज्म इंडस्ट्री बहुत बड़ी है, इसीलिए यहां होटल सेक्टर लगातार hiring करता रहता है। उसी तरह, मॉल और रिटेल स्टोर भी सेल्स असिस्टेंट या स्टोर कीपर के लिए कई अवसर देते हैं।

See also  UAE में सोशल मीडिया के नए नियम: गलत कंटेंट डाला तो खानी पड़ेगी जेल!

आज के समय में डिलीवरी बॉय का काम बहुत लोकप्रिय है। चाहे वह फूड डिलीवरी हो या ई-कॉमर्स सामान की डिलीवरी — UAE के लगभग हर शहर में delivery workers की भारी मांग है।

कौन-सी स्किल्स जरूरी हैं?

यूएई में 10वीं पास नौकरी पाने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है बेसिक इंग्लिश का ज्ञान। आपको fluent नहीं होना चाहिए, लेकिन customer से बात करने लायक इंग्लिश ज़रूर आनी चाहिए। साथ ही, कई नौकरियों में फिजिकल फिटनेस भी देखी जाती है, जैसे सिक्योरिटी या हेल्पर का काम।

इसके अलावा, पासपोर्ट, वीजा और अगर पहले से काम का experience है तो उसका certificate भी होना चाहिए।

Also Read: Jobs In UAE: 12वीं पास लोगों को यूएई में मिलती हैं ये 5 नौकरियां और मोटी सैलरी

सैलरी कितनी मिलती है?

सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस सेक्टर में काम कर रहे हैं। आम तौर पर 10वीं पास लोगों को 1200 से 2000 दिरहम (लगभग ₹27,000 से ₹45,000) प्रति महीने तक मिलते हैं। कई बार कंपनी रहने और खाने की भी व्यवस्था करती है, जिससे आपका बहुत पैसा बच जाता है।

नौकरी का प्रकारअनुमानित शुरुआती सैलरी (AED/माह)अतिरिक्त सुविधाएं
सिक्योरिटी गार्ड1,500 – 1,800रहने और खाने की सुविधा अक्सर शामिल
हेल्पर / असिस्टेंट1,200 – 1,500अकसर हॉस्टल + मील्स
ड्राइवर1,600 – 2,200फ्यूल + रहने की सुविधा (कुछ कंपनियों में)
होटल / रेस्टोरेंट स्टाफ1,200 – 1,600खाना और यूनिफॉर्म
मॉल / रिटेल स्टोर असिस्टेंट1,300 – 1,700इंसेंटिव या कमीशन
डिलीवरी बॉय1,600 – 2,000मोबाइल/बाइक allowance + इंसेंटिव

 

नोट: सैलरी अलग-अलग कंपनी, शहर (दुबई/शारजाह/अबूधाबी) और अनुभव के आधार पर थोड़ी ऊपर–नीचे हो सकती है।

See also  UAE Residence Visa के लिए दुबई में मेडिकल फिटनेस टेस्ट कहाँ कराएं? पूरी जानकारी

नौकरी कैसे खोजें?

अगर आप UAE में नौकरी पाना चाहते हैं, तो सबसे आसान तरीका है ऑनलाइन पोर्टल्स जैसे GulfTalent, Naukrigulf, Indeed UAE आदि पर अपना CV डालना। इसके अलावा सरकार-मान्यता प्राप्त मैनपावर एजेंसियों से संपर्क करना भी सुरक्षित तरीका है। कई लोग सीधे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी apply करते हैं।

Also Read: Jobs In Dubai: जल्दी करें! टैक्स-फ्री सैलरी और हाई लाइफस्टाइल, दुबई में इन प्रोफेशनल्स की हो रही है तगड़ी भर्ती

Image placeholder

Leave a Comment