UAE

UAE में रह रहे NRI ऐसे बनवा सकते हैं आधार कार्ड; पूरी गाइड 2025

User avatar placeholder
Written by Anjali Kumari

August 22, 2025

UAE: संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे लाखों एनआरआई (गैर-निवासी भारतीय) के लिए आधार कार्ड की ज़रूरत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। चाहे भारत में बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करना हो, मोबाइल नंबर पंजीकृत करना हो या सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना हो—आधार कार्ड अब ज़रूरी हो गया है। हाल ही में यूएई के सीबीएसई स्कूलों ने भी छात्रों के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है ताकि उन्हें एपीएएआर आईडी (Academic Bank of Credit) मिल सके।

आधार कार्ड क्यों ज़रूरी है?

आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी 12 अंकों की यूनिक आईडी है। यह पहचान और पते का सबसे भरोसेमंद सबूत बन चुका है। भारत का कोई भी नागरिक या एनआरआई, जिसके पास वैध भारतीय पासपोर्ट है, आधार कार्ड के लिए नामांकन कर सकता है।

क्या NRI आधार कार्ड बनवा सकते हैं?

हाँ, बिल्कुल। अगर आपके पास भारतीय पासपोर्ट है तो आप एनआरआई होते हुए भी आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। फर्क बस इतना है कि नामांकन केवल भारत में मौजूद आधार सेवा केंद्र पर ही होगा। यानी आपको भारत आकर अप्लाई करना पड़ेगा।

NRI के लिए आधार कार्ड आवेदन प्रक्रिया

1. आधार केंद्र पर जाएँ

भारत में किसी भी नज़दीकी आधार सेवा केंद्र (Enrolment Centre) पर जाएँ। आप UIDAI की वेबसाइट से पहले से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

2. दस्तावेज़ और बायोमेट्रिक दें

आधार बनवाने के लिए आपको अपना पासपोर्ट दिखाना ज़रूरी है। इसके साथ ही बायोमेट्रिक डिटेल (फोटोग्राफ, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) ली जाएगी।

3. एनआरआई स्पेशल फॉर्म भरें

एनआरआई के लिए आधार नामांकन का फॉर्म सामान्य फॉर्म से अलग होता है। इसलिए ध्यान रखें कि आप सही फॉर्म ही भरें। यह फॉर्म UIDAI वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

See also  Passport से UAE visa status, validity करें चेक

4. पावती पर्ची लें

नामांकन पूरा होने के बाद आपको एक पावती पर्ची मिलेगी। इसी से आप अपने आधार की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

NRI बच्चों के लिए आधार कार्ड

अगर बच्चा 5 से 18 साल के बीच है तो माता-पिता या अभिभावक को बच्चे के साथ नामांकन केंद्र पर जाना होगा। इस उम्र में बच्चे का केवल फोटो लिया जाता है। फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन 18 साल की उम्र के बाद ही किए जाते हैं।

किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत होगी?

सबसे अहम दस्तावेज़ है वैध भारतीय पासपोर्ट। अगर आपके पासपोर्ट पर लिखा पता पुराना या गलत है तो आप किसी और पते का प्रमाण (बिजली/पानी का बिल, प्रॉपर्टी टैक्स रसीद या सरकारी दस्तावेज़) भी दे सकते हैं।

आधार कार्ड की स्थिति कैसे चेक करें?

नामांकन के बाद 90 दिन तक का समय लग सकता है। आप अपनी पावती पर्ची पर लिखी 14 अंकों की Enrolment ID डालकर UIDAI की वेबसाइट से स्टेटस चेक कर सकते हैं। आधार बनने के बाद यह आपके पंजीकृत पते पर डाक से भेज दिया जाएगा।

ज़रूरी बातें याद रखें

  • एनआरआई के लिए भारत में 182 दिन रहने की शर्त लागू नहीं होती।
  • आधार बनवाना पूरी तरह फ्री है।
  • मोबाइल नंबर भारत का ही होना चाहिए क्योंकि OTP वेरिफिकेशन और अपडेट्स उसी पर आएँगे।

चाहे आप दुबई में रहते हों, अबू धाबी में या शारजाह में, अगर आप एनआरआई हैं और आपके पास भारतीय पासपोर्ट है, तो अगली भारत यात्रा में आप आसानी से आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

 

Image placeholder

Leave a Comment