UAE: यूएई सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर ज़रूरी काम करते रहती है। अजमान पुलिस ने सड़क सुरक्षा को और बेहतर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है—अब आप अमीरात की सार्वजनिक सड़कों पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि अब यह पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
एडवाइजरी और चेतावनी
पिछले महीने ही पुलिस ने परामर्श जारी करते हुए ई-स्कूटर और दोपहिया वाहन चालकों को नियमों के पालन करने की सख्त हिदायत दी थी। इसके साथ ही अनाधिकृत इलेक्ट्रिक साइकिलों और स्कूटरों के इस्तेमाल पर भी चेतावनी जारी की थी।
वीडियो में दिखी लापरवाही
पुलिस ने इस एडवाइजरी के साथ जारी एक वीडियो भी जारी किया जिसमें कई खतरनाक उल्लंघन कैद थे—जैसे बिना सेफ्टी गियर के गाड़ी चलाना, एकतरफा सड़क पर उल्टी दिशा में जाना, एग्जिट गेट से सीधे सड़क पर आना, और पैदल यात्री क्रॉसिंग का गलत इस्तेमाल करना।
अबू धाबी पुलिस ने जारी किया वीडियो
हाल ही में अबू धाबी पुलिस ने भी एक वीडियो जारी किया, जिसमें कंदुरास के तीन लोगों को ऐसे इलाकों में ई-स्कूटर चलाते हुए दिखाया गया जो इसके लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं थे। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सुरक्षा, कानून और कड़े नियमों की जरूरत पर जोरदार चर्चा छेड़ दी। पुलिस का साफ कहना है—ई-स्कूटर का इस्तेमाल सिर्फ उन्हीं जगहों पर करें जो इसके लिए तय की गई हैं।
Also Read: UAE Labour Law: यूएई में काम करने वालों के लिए खुशखबरी! सरकार ने दिए ये 8 नए कानूनी अधिकार
जुमेराह में टक्कर से बाल-बाल बची महिला
दुबई की निवासी उम सईद ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि—जब किराने की दुकान जाते समय अचानक एक ई-स्कूटर दो खड़ी कारों के बीच से निकलकर उनके सामने आ गया और टक्कर होते-होते बची। उन्होंने कहा, “मुझे संभलने का भी मौका नहीं मिला।”
दुबई में विशेष निगरानी यूनिट
दुबई में RTA और दुबई पुलिस ने मिलकर एक विशेष यूनिट बनाई है, जो साइकिल चालकों और ई-स्कूटर सवारों के उल्लंघनों पर नज़र रखेगी और तुरंत कार्रवाई करेगी।
सुरक्षित इस्तेमाल ही समाधान
ई-स्कूटर पर्यावरण के लिए अच्छा और सुविधाजनक साधन हो सकता है, लेकिन गलत जगह या गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर यह खतरनाक साबित हो सकता है। अधिकारी सलाह देते हैं कि हमेशा हेलमेट पहनें, सेफ्टी गियर का उपयोग करें और सिर्फ निर्धारित ट्रैक्स पर ही ई-स्कूटर चलाएं।
सुरक्षा पहले
अजमान का यह फैसला ट्रैफिक अनुशासन और सड़क सुरक्षा के लिए अहम कदम है। यूएई में अब ई-स्कूटर चलाने वालों को यह समझना होगा कि नियम तोड़ने की कोई गुंजाइश नहीं है—सुरक्षा पहले, लापरवाही कभी नहीं।
