Dubai

₹1000 में Dubai में क्या-क्या कर सकते हैं? ये लिस्ट देखकर हैरान रह जाएंगे

User avatar placeholder
Written by Anjali Kumari

August 18, 2025

Dubai का नाम सुनते ही दिमाग में आता है – चमक-धमक, ऊँची इमारतें और महँगा लाइफस्टाइल। लेकिन अगर, थोड़ी सी समझदारी से प्लान करें तो ₹1000 (लगभग 45–48 AED) में भी दुबई में ढेर सारा मज़ा लिया जा सकता है। ये गाइड खास उन भारतीय भाइयों-बहनों के लिए है जो कम बजट में दुबई घूमना चाहते हैं। तो चलो, देखते हैं कि इतने में क्या-क्या हो सकता है!

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें उपयोग

सबसे पहले बात ट्रैवल की। Dubai मेट्रो और बस का किराया 3–9 AED के बीच है। यानी ₹1000 में 4–5 बार आराम से मेट्रो या बस में घूम सकते हो।
अब अगर थोड़ा देसी स्टाइल में मज़ा लेना है, तो Bur Dubai से Deira तक Abra राइड ले सकते हैं। सिर्फ 1 AED (हाँ, ₹25 से भी कम!) में दुबई क्रीक का गज़ब का नज़ारा देखने को मिलेगा। पानी पर छोटी सी नाव, हवा के झोंके, और चारों तरफ़ पुरानी दुबई का वाइब बहुत अच्छा है।

पेट पूजा – सस्ता और टेस्टी खाना

अगर आप टेस्टी खाना खाने का मन है और समझ नहीं आ रहा कहा जायें तो खाने के लिए टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं। Al Karama, Bur Dubai, या Meena Bazaar में ढेर सारे इंडियन-पाकिस्तानी ढाबे मिल जाएँगे। यहाँ 8–12 AED (₹200–300) में पेट भर खाना मिलता है।

  • शावरमा या फालाफेल रोल: 4–6 AED में मज़ेदार।
  • सांभर-डोसा या बिरयानी: 7–9 AED में पेट और दिल दोनों खुश।
    तो ₹1000 में दो बार पेट पूजा भी हो जाएगी।

फ्री या सस्ते में घूमने की जगहें

अगर घूमने का मन है, तो दुबई में कई जगहें हैं जहाँ टिकट का झंझट नहीं। बस मेट्रो या बस का किराया खर्च करो और इन जगहों का लुत्फ़ उठाओ:

  • Al Seef Heritage Village: पुरानी दुबई का वाइब, गलियाँ, और छोटे-मोटे कैफे। घूमने में मज़ा आएगा।
  • Dubai Creek Corniche: शाम को यहाँ टहलो, क्रीक के किनारे लाइट्स और नज़ारे कमाल के हैं।
  • Meena Bazaar और Gold Souk: यहाँ window shopping ही अपने आप में मिनी टूर है। चमचमाते गहने देखते हुए, फोटो खींचते हुए मज़े किए जा सकते हैं.
See also  UAE में कामगारों की बल्ले-बल्ले, प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को मिलेगा लंबा वीकेंड

इन सबको एक दिन में ₹1000 के अंदर कवर किया जा सकता है.

कुछ मीठा या छोटा-मोटा गिफ्ट

अगर इंडिया वापस ले जाने के लिए कुछ चाहिए, तो Lulu या Carrefour जैसे स्टोर्स में 5–10 AED (₹150–300) में Arabic sweets, खजूर, या छोटे-मोटे souvenirs मिल जाएँगे। मम्मी-पापा या दोस्तों के लिए कुछ ले जाना हो, तो ये परफेक्ट है।

कोई पेड एक्टिविटी भी?

अगर थोड़ा और मज़ा चाहिए, तो कुछ जगहें हैं जहाँ कम पैसे में एंट्री मिलती है। जैसे:

  • Dubai Frame के आसपास का Heritage Garden (बाहर से घूमना फ्री है, फोटो लेने लायक जगह)।
  • Museum of the Future का आउटडोर एरिया – बिना टिकट के बाहर से देखने में ही मज़ा।
  • Souk Madinat Jumeirah: यहाँ घूमो, फोटो खींचो, और अरबी वाइब फील करो।

अगर थोड़ा और खर्च करना चाहो, तो 30–35 AED में Abra Dinner Cruise भी बुक हो सकता है। बस इसके लिए पहले से प्लानिंग और डिस्काउंट ऑफर्स चेक करने पड़ेंगे।

बस इतना ही नहीं…

तो दोस्त, ₹1000 में दुबई में मज़ा लेना बिल्कुल पॉसिबल है। बस tourist बनने की बजाय थोड़ा local स्टाइल में सोचो। इस बजट में:

  • 4–5 बार मेट्रो/बस राइड
  • एक-दो बार टेस्टी खाना
  • 2–3 फ्री टूरिस्ट स्पॉट्स
  • और थोड़ा सा गिफ्ट या मिठाई

ये सब आसानी से मैनेज हो जाएगा। तो अगली बार दुबई जाओ, तो इन टिप्स को ज़रूर आज़माना!

Image placeholder

Leave a Comment