UAE

अब UAE पासपोर्ट एक साल पहले होगा रिन्यू, नया नियम लागू

User avatar placeholder
Written by Manish Kumar

August 14, 2025

UAE: संघीय पहचान, नागरिकता, सीमा शुल्क और बंदरगाह सुरक्षा प्राधिकरण (ICP) ने अमीराती नागरिकों के लिए पासपोर्ट नवीनीकरण प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब 18 अगस्त 2025 से, यूएई के नागरिक अपने पासपोर्ट की वैधता खत्म होने से छह महीने पहले नहीं, बल्कि पूरे एक साल पहले ही उसका नवीनीकरण कर सकेंगे।

क्या है नया नियम?

ICP के अध्यक्ष अली मोहम्मद अल शम्सी ने बताया कि यह बदलाव खास तौर पर उन नागरिकों के लिए राहत लेकर आया है जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा की पहले से योजना बनाना चाहते हैं या जिनके पास आधिकारिक दस्तावेज़ी काम हैं। अब अगर आपके पासपोर्ट की वैधता 12 महीने या उससे कम रह गई है, तो आप स्मार्ट सर्विस प्लेटफॉर्म के ज़रिए इसे रिन्यू कर सकते हैं।

क्यों लिया गया यह फैसला?

अल शम्सी के मुताबिक, इस फैसले का मकसद है:

  • नागरिकों को यात्रा प्लानिंग में आसानी देना
  • सरकारी और आधिकारिक प्रक्रियाओं को तेज़ करना
  • डिजिटल आईडी सेवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देना

उन्होंने यह भी कहा कि अमीराती पासपोर्ट दुनिया के सबसे मज़बूत पासपोर्ट में गिना जाता है और यह कदम उसकी ग्लोबल पोज़िशन को और मजबूत करेगा।

UAE पासपोर्ट की ताकत

हेनले एंड पार्टनर्स की 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, यूएई पासपोर्ट दुनिया के टॉप 10 सबसे मज़बूत पासपोर्ट में शामिल है।

  • 184 देशों में वीज़ा-फ्री और वीज़ा-ऑन-अराइवल सुविधा
  • 2022 और 2023 में 15वें स्थान से 2024 में 11वें और 2025 में 8वें स्थान तक की छलांग

 

पासपोर्ट वैधता अवधि में भी बदलाव

सिर्फ नवीनीकरण की टाइमलाइन ही नहीं, बल्कि पासपोर्ट की वैधता अवधि भी बदली गई है।

  • अब 21 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए पासपोर्ट 10 साल तक वैध रहेगा।
  • यह सुविधा 8 जुलाई 2024 से लागू हो चुकी है।
  • पहले पासपोर्ट सिर्फ 5 साल के लिए ही वैध होते थे।
See also  UAE: दुबई में उड़ने वाली टैक्सी सेवा जल्द होगी शुरू, क्या ये आपके घर की छत पर लैंड करेगी?

UAE के नागरिकों के लिए फायदे

  • ट्रैवल प्लान में आखिरी समय पर होने वाली दिक्कतें कम होंगी।
  • पासपोर्ट एक्सपायरी के कारण वीज़ा प्रोसेस या टिकट बुकिंग में रुकावट नहीं आएगी।
  • लंबी वैधता वाले पासपोर्ट से बार-बार रिन्यूअल की परेशानी खत्म होगी।

यूएई सरकार का यह कदम न सिर्फ नागरिकों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि देश की इमेज को भी और मज़बूत करेगा। अगर आप भी पासपोर्ट नवीनीकरण कराने की सोच रहे हैं, तो अब आपको एक्सपायरी के सिर्फ छह महीने नहीं, बल्कि पूरे 12 महीने पहले ही यह सुविधा मिल जाएगी।

 

Image placeholder

Leave a Comment