UAE-India Flight Freedom Sale: Dh53 से शुरू टिकट, Air India Express Flash Sale का Independence Day ऑफर
UAE-India Flight Freedom Sale ऑफर की शुरुआत
यूएई और भारत के लिए अगर टिकट बुक करने की सोच रहें हैं तो इससे अच्छा ऑफर नहीं मिलेगा। Air India Express ने भारत की 79वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ के मौके पर अपनी Air india express flash sale की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत घरेलू उड़ानों का किराया ₹1,279 (Dh53.50) से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का किराया ₹4,279 (Dh179) से शुरू हो रहा है।

कितनी सीटें और कौन-कौन से रूट शामिल
एयरलाइन ने बताया कि इस विशेष ऑफर के तहत कुल 50 लाख सीटें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनमें यूएई के लोकप्रिय रूट्स भी शामिल हैं, जो दुबई, अबू धाबी, शारजाह और रस अल खैमा को भारत के विभिन्न शहरों से जोड़ते हैं। 116 विमानों के बेड़े और 500 से ज्यादा डेली फ्लाइट्स के साथ Air India Express 38 घरेलू और 17 अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन्स को कनेक्ट करता है।
Air India Express Flight Freedom Sale बुकिंग और यात्रा की तारीखें
यह Air india express flash sale 10 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और यह ऑफर 15 अगस्त 2025 तक ही चलेगी। ऐसे में आप आधिकारिक Air India Express की वेबसाइट पर जाकर टिकट अभी ही बुक कर सकतें हैं ताकि आपको अपने रूट की टिकट फुल ना हो जाए। आप मोबाइल ऐप और सभी प्रमुख बुकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत यात्रा की अवधि 19 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक रहेगी, जिसमें ओणम, दुर्गा पूजा, दीपावली, क्रिसमस, छठ पूजा और नए साल जैसे बड़े त्योहार भी शामिल हैं।
Xpress Value Fares के फायदे
Xpress Value Fares के तहत यात्रियों को मानक चेक-इन बैगेज अलाउंस मिलेगा। घरेलू उड़ानों के लिए यह किराया ₹1,379 से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ₹4,479 से शुरू होगा, जिसमें बैगेज शामिल है। Air India Express ने यह भी बताया है कि छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, सेना के जवानों और उनके परिजनों के लिए विशेष छूट और फायदे भी दिए जा रहे हैं।
क्यों है यह मौका खास
अगर आप यूएई में रहकर भारत जाने की योजना बना रहे हैं या भारत से यूएई आने का सोच रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए बेहतरीन मौका है। सीमित समय और सीमित सीटों के कारण जल्दी बुकिंग करना फायदेमंद रहेगा, क्योंकि ऑफर खत्म होने के बाद किराए बढ़ सकते हैं।
