UAE Beggars: Dubai में विजिट वीजा पर होटल से चला रहे थे भीख का धंधा मिला 60 हज़ार दिरहम, पकड़ाए 41 लोग

User avatar placeholder
Written by Manish Kumar

August 10, 2025

UAE Beggars: दुबई पुलिस ने एक होटल से चल रहे भीख मांगने के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए लोग विजित वीजा पर थे। इस कार्रवाई में 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से Dh60,000 से ज्यादा नकद बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी अरब देशों के नागरिक हैं और वे विजिट वीज़ा पर UAE में आए थे

कैसे चला ऑपरेशन “अल-मिसबह”?

पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन “Al-Misbah” नाम से चलाया गया था, जिसका मतलब है प्रेयर बीड (माला का दाना)। इसे जनरल डिपार्टमेंट ऑफ क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन के डिपार्टमेंट ऑफ सस्पेक्ट्स एंड क्रिमिनल फिनॉमेना ने अंजाम दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने होटल पर छापा मारा और मौके पर ही सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

UAE Beggars Scam के लिए होटल बना ठिकाना

जांच में पता चला कि आरोपी होटल को अपना बेस बनाकर भीख मांगने का काम कर रहे थे। वे शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से पैसे मांगते और फिर वापस होटल आकर रकम इकट्ठा करते थे।

पब्लिक के लिए दुबई पुलिस की अपील

दुबई पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि चैरिटी या डोनेशन के लिए सिर्फ लाइसेंस प्राप्त एसोसिएशन और आधिकारिक चैनलों का इस्तेमाल करें, ताकि मदद सही लोगों तक पहुंचे।

अगर आपको कहीं भीख मांगने की घटना दिखे तो:

  • टोल-फ्री नंबर 901 पर कॉल करें
  • Dubai Police Smart App में “Police Eye” फीचर का इस्तेमाल करें
  • E-Crime प्लेटफ़ॉर्म पर ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करें

क्यों हो रही है सख्ती?

UAE में भीख मांगना गैर-कानूनी है। पुलिस के मुताबिक पेशेवर भिखारी अक्सर धार्मिक मौकों, छुट्टियों और त्योहारों पर लोगों की भावनाओं का फायदा उठाकर सहानुभूति बटोरते हैं। कई बार ये लोग झूठी कहानियां सुनाकर या नकली दस्तावेज़ दिखाकर पैसे मांगते हैं, जो कि UAE कानून के तहत आपराधिक अपराध है।

See also  UAE Travel: Dubai और Sharjah एयरपोर्ट पर इन 44 समानों पर लगा दिया बैन, जारी किया पूरा लिस्ट- यहाँ देखें 

“Combat Begging” कैंपेन का असर

दुबई पुलिस ने बताया कि हर साल “Combat Begging” नाम का एक विशेष अभियान चलाया जाता है, जिसमें रणनीतिक पार्टनर्स के साथ मिलकर शहर में भीख मांगने की घटनाओं को कम करने के लिए सख्त कदम उठाए जाते हैं।
इस प्लान के तहत:

  • शहर के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाती है
  • उन इलाकों पर खास नजर रखी जाती है, जहां भीख मांगने की संभावना होती है
  • नए तरीकों की पहचान कर प्रोएक्टिव रणनीतियां बनाई जाती हैं

पुलिस ने साफ कहा है कि ऐसे अपराधों में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Image placeholder

Leave a Comment